जय सिद्धिपते महामते जय बुद्धीश जडार्तसद्गते ।
जय योगिसमूहसद्गुरो जय सेवारत कल्पनातरो ॥
Ganesh mantra with hindi meaning
हे सिद्धिपते ! हे महापते ! आपकी जय हो । हे बुद्धिस्वामिन् !
हे जड़मति तथा दुःखियों के सद्गति-स्वरूप ! आपकी जय हो ! हे योगियों के सद्गुरु ! आपकी जय हो ।
हे सेवापरायणजनों के लिये कल्पवृक्षस्वरूप ! आपकी जय हो !