सिद्धिबुद्धि पते नाथ सिद्धिबुद्धिप्रदायिने ।
मायिन मायिकेभ्यश्च मोहदाय नमो नमः ॥
Ganesh mantra with hindi meaning
नाथ ! आप सिद्धि और बुद्धि के पति हैं तथा सिद्धि और बुद्धि प्रदान करने वाले हैं । माया के अधिपति तथा मायावियों को मोह मे डालने वाले हैं । आपको बारम्बार नमस्कार है ।
Ganesha Shloka of Ganpati Shloka in Hindi are well explained. when i was child i was know the shloka but not know meaning. Thanks for sharing your knowledge with us.