शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते॥
दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तु ते॥
Sandhya Dip with hindi meaning
जिस प्रकार दीप की ज्योति हमेशा ऊपर की ओर उठी रहती है, उसी प्रकार मानव की वृत्ति भी सदा ऊपर ही उठे !!
आप को और आपके पूरे परिवार को दीपावली की हार्दिक शुकामनाएं दीपोत्सव आप के जीवन को सुख समृद्धि सुख शांति एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग मग कर दे !!