दीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥
Dipawali Parva Shlok with hindi meaning
दीपक की रोशनी सर्वोच्च ब्राह्मण का प्रतिनिधित्व करती है, दीपक की रोशनी जनार्दन (ब्रह्मांड का स्वामी) का प्रतिनिधित्व करती है, प्रार्थना है की इस दीपक का प्रकाश हमारे पापों का हरण करें। मैं इस प्रकाश (जीवनदाता) को अभिवादन करता हूँ।